लखनऊ, सितम्बर 23 -- कल्याण सिंह कैंसर संस्थान की ओर से महिलाओं में सामान्य कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अमेठी के अंसारी वार्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय में सेवा पखवाड़ा मनाया गया। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पर कार्यक्रम में कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट, सीएचसी गोसाईंगंज अधीक्षक डॉ. सुरेश पांडेय, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुपम सोनकर, कैंसर संस्थान के पब्लिक हेल्थ के विभागाध्यक्ष डॉ. आयुष लोहिया मौजूद रहे। डॉ. भट्ट ने महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर, एचपीवी टीकाकरण, तंबाकू सेवन से मुक्ति के बारे में लोगों को जागरूक किया। डॉ. आयुष ने लोगों को कैंसर के सामान्य लक्षणों के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...