बांदा, दिसम्बर 22 -- बांदा। कैंसर से पीड़ित आयुष चिकित्सक की हालत बिगड़ गई। उसकी जिला अस्पताल में मौत को गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी 47वर्षीय चंदपाल चोपड़ा पुत्र रामनाथ चोपड़ा आयुष चिकित्सक थे। इन दिनो वह सिमौनी धाम स्थित पीएचसी में तैनाते थे। वह कैंसर से पीड़ित थे। रविवार की रात उनकी अचानक हालत खराब हो गई। घरवालों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...