भागलपुर, मई 5 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि अमडंडा थाना क्षेत्र के मदरगंज गांव में रविवार की दोपहर एक 32 वर्षीय युवक ने घर से दूर बासा में गले में गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय महेश कुमार शाह के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर अमडंडा थाना की पुलिस ने पहुंच कर कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मुंह के कैंसर से पीड़ित था। पत्नी से भी अनबन चल रहा था। 10 दिन पूर्व पत्नी मायके चली गई थी। उसे एक पुत्र और एक पुत्री है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...