शाहजहांपुर, मई 23 -- शाहजहांपुर में कैंसर से जूझ रहे एक युवक ने गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान गदियाना चुंगी निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र के रूप में हुई है, जो बीते एक साल से पीठ के कैंसर से पीड़ित थे। धर्मेंद्र मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी मीरा देवी और ढाई साल का बेटा है। करीब एक साल पहले पीठ में दर्द की शिकायत पर जब जांच कराई गई, तो कैंसर की पुष्टि हुई। इसके बाद धर्मेंद्र ने शाहजहांपुर, बरेली और लखनऊ के अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ। बीमारी से शारीरिक और मानसिक रूप से टूट चुके धर्मेंद्र गुरुवार को कमरे में अकेले थे। पत्नी मीरा देवी चार दिन पहले अपने मायके गई थीं, जहां एक रिश्तेदार की शादी होनी थी। शाम को जब धर्मेंद्र की मां उन्हें दवा देने पहुंची तो कमरा अ...