नई दिल्ली, फरवरी 21 -- हिना खान ने पिछले साल फैंस को तब हैरान कर दिया था जब उन्होंने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है वो भी तीसरे स्टेज का। हालांकि इस बीच वह हमेशा फैंस को इस बीमारी से लड़ने के लिए लोगों को और खुद को भी पॉजिटिव रखती रही हैं। हालांकि कुछ दिनों से एक्ट्रेस रोजलिन खान हिना के कैंसर पर काफी कमेंट कर रही हैं। अब रोजलिन ने गुरुवार को तो एक्ट्रेस की रिपोर्ट शेयर कर दावा किया है कि हिना को तीसरा नहीं बल्कि दूसरा स्टेज का कैंसर है। हिना ने अब इस बीच अपना वीडियो शेयर किया है।क्या किया हिना ने हिना ने डायरेक्टली तो नहीं पर इनडायरेक्टली रोजलिन को तंज कसा है। वीडियो में आप देखेंगे कि हिना जूस पी रही हैं और उन्होंने बाथरोब पहना है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, 'इतने में मैं अपने रूम में उस स्टेज पर हूं जहां मुझे किसी से कोई फर्क नहीं ...