गोरखपुर, जनवरी 28 -- मनीष मिश्र गोरखपुर। खून में होने वाले कैंसर (क्रॉनिक लिंफोसाईटिक ल्यूकेमिया) के इलाज की दिशा में बड़ी सफलता मिल रही है। कैंसर सेल को विकसित और सुरक्षित करने वाले प्रोटीन को निष्क्रिय करने का तरीका वैज्ञानिकों ने खोज लिया है। सुपर कंप्यूटर में हुई गणना में प्रोटीन को निष्क्रिय करने में चार अणु (मॉलिक्यूल) प्रभावी मिले हैं। इससे भविष्य में कैंसर के सटीक इलाज की उम्मीद जगी है। यह रिसर्च अंतरराष्ट्रीय जर्नल मॉलिक्युलर डाइवर्सिटी में प्रकाशित हुई है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) के बायोटेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. शरद मिश्रा और क्वांट कैलकुलस, नोएडा के वैज्ञानिक डॉ. विवेकधर द्विवेदी ने यह रिसर्च की है। प्रो.शरद के मुताबिक, कैंसर सेल को नष्ट करने के लिए जब शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता हमला करती है तो सेल मे...