श्रावस्ती, फरवरी 4 -- श्रावस्ती, संवाददाता। 62वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय भिनगा में विश्व कैंसर दिवस पर मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसएसबी कार्मिकों को कैंसर के लक्षण, उपाय व जांच के महत्व की जानकारी दी गई। साथ ही आश्वस्त किया गया कि कैंसर अब लाइलाज नहीं है बस समय से उपचार जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीक्षा अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना। इसके लक्षणों, बचाव और समय पर उपचार के महत्व को समझाना था। जिला चिकित्सालय भिनगा के विशेषज्ञ चिकित्सक डा अमित दास, डा संध्या चौधरी व परामर्शदाता जितेन्द्र मिश्रा व दीन दयाल की ओर से संदीक्षा सदस्यों व एसएसबी जवानों को कैंसर के कारण, उसके लक्षण की जानकारी दी। साथ ही बचाव के उपाय बताए। विशेषज्ञों ने स्वस्थ जीवन शैली, त...