भदोही, नवम्बर 8 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्णचंद्र दुबे एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. आरबी पाठक द्वारा बीमारी के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान सीएमओ ने कैंसर कितने प्रकार के होते हैं और उनका क्या लक्षण है, इसपर चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी दिए। ओरल (मुख) कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि तम्बाकू सेवन से मुख कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ब्रेस्ट कैंसर यदि प्रारंभिक अवस्था में पहचान लिया जाए तो उसका उपचार पूर्णत: संभव है। सर्वाइकल कैंसर पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके बचाव...