हरदोई, जून 8 -- हरदोई। टीम नेकी की दीवार ने नयागांव पहुंचकर कैंसर से पीड़ित श्यामू सिंह का हाल जाना। सहायता के लिए हाथ बढ़ाएं। इसमें राशन कपड़े बच्चों की पढ़ाई की सामग्री के साथ 25 हजार नकद की मदद करते हुए अन्य जरूरतों पर चर्चा की गई। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। जिसमें से एक बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ हैl घर की जो भी सामर्थ्य थी वो सब घर के मुखिया की बीमारी में लग गयी। वर्तमान में परिवार के पास आय का अन्य कोई साधन नहीं है l इस अवसर पर संस्था से महेंद्र प्रताप सिंह, देवेश सिंह, विनीत श्रीवास्तव, दिव्यांशु मिश्रा, आशीष अग्निहोत्री, अभिषेक गंगवार, सलिल मिश्रा एवं सचिन मिश्र उपस्थित रहेl

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...