प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। श्री नारायण आश्रम प्रांगण स्थित श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 एवं 3030 की दोनों शाखाओं की ओर से कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (सीपीएए) के सहयोग से यह शिविर संचालित किया गया। शिविर में 9 से 20 वर्ष की आयु की 171 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका निःशुल्क लगाया गया। इसमें महाप्रभु पब्लिक स्कूल की 153 एवं एलडीसी पब्लिक स्कूल की 18 छात्राएं शामिल रहीं। चिकित्सा सहयोग यूनाइटेड मेडिसिटी, झलवा की ओर से प्रदान किया गया। इस अवसर डॉ. एसपी सिंह, डॉ. एसएस बनर्जी, डॉ. नूपुर खरे, डॉ. संगीता लोढ़ा, रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन की प्रेसिडेंट अनुरिता द्विवेदी, सेक्रेटरी अलोशी अग्रवाल समेत पंकज जैन और शर्मिली ...