प्रयागराज, सितम्बर 18 -- प्रयागराज। हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय स्वास्थ्य महोत्सव का बुधवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि कैंसर विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. बी पॉल, विशिष्ट अतिथि प्रो. शबी अहमद, सहायक प्रबंधक मोहम्मद फरहानुल्लाह और निदेशक डॉ. सैयद आरिज कादरी रहे। डॉ. पॉल ने कहा कि लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना जरूरी है। कैंसर का यदि समय रहते इलाज शुरू किया जाए तो मरीज जल्द स्वस्थ हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर है। कैंसर का यदि समय पर पता चल जाए तो ठीक होने की संभावना ज्यादा रहती है। संरक्षक तजीन एहसानुल्लाह डॉ. जरीना बेगम, डॉ. सिद्दीका जाबिर, शर्मीन फातिमा मौजूद रहीं। संचालन प्रो. सबीहा आजमी ने किया आभार ज्ञापन प्रो. एरम फरीद उस्मानी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...