चतरा, फरवरी 17 -- गिद्धौर. प्रतिनिधि। प्रखंड के पेक्सा गांव में कैंसर पीड़ित युवक की मौत रविवार की देर रात हो गई। मृतक युवक गांव के अर्जुन राणा के पुत्र ललन राणा(32)बताया जा रहा है। बताया जाता है कि युवक का इलाज मुंबई में किया जा रहा था। परंतु स्थित गंभीर होने के पश्चात उसे शुक्रवार को गांव लाया गया था। युवक करीब डेढ़ वर्ष से कैंसर से पीड़ित था। युवक की मौत से गांव में शोक की लहर है। समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने युवक की मौत पर शोक व्यक्त किया है। जबकि मृतक के परिजनों को मदद का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...