मिर्जापुर, जुलाई 23 -- ड्रमंडगंज,हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती निवासी 60 वर्षीय श्रमिक पूल्लू कोल की मंगलवार देर रात उपचार के दौरान प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी चिकित्सालय में मौत हो गई। बुधवार सुबह शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूल्लू कोल करीब आठ महीने से गले के कैंसर से पीड़ित थे। जिसका स्वरूप रानी चिकित्सालय में उपचार चल रहा था l ग्राम प्रधान पति पुंडरीक सिंह, वनपाल सिंह, अमित सिंह,झल्लू, बब्बू पाल आदि ग्रामीणों ने श्रमिक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। प्रधानपति पुंडरीक सिंह ने बताया कि पूल्लू कोल गले के कैंसर से पीड़ित थे। आयुष्मान कार्ड उनके इलाज के लिए सहारा बना हुआ था। प्रधान और ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों द्वारा मृत श्रमिक का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक को दो ...