गढ़वा, जून 17 -- धुरकी। थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाखोरेया गांव निवासी गोपाल प्रसाद गुप्ता के 38 वर्षीय पुत्र अभिषेक गुप्ता उर्फ बजरंगी की मौत सोमवार दोपहर हो गई। परिजनों के अनुसार वह पिछले दो वर्षों से कैंसर पीड़ित था। उसका इलाज चल रहा था। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मृतक के घर पहुंच परिजनों को ढांढ़स बंधाया। सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...