नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- टाइगर श्रॉफ को बच्चे काफी पसंद करते हैं और वह भी बच्चों को हमेशा खुश करते हैं। अब टाइगर कुछ बच्चों के लिए सुपरहीरो बने हैं वो भी अपने पॉपुलर किरदार फ्लाइंग जट। टाइगर ने फ्लाइंग जट के लुक में अपना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह बोलते हैं कि मैं यह कॉस्ट्यूम 6 साल बाद पहन रहा हूं और कुछ रियल सुपरहीरो से मिलने के लिए।क्या किया टाइगर ने इसके बाद दिखता है कि टाइगर, कुछ बच्चों से मिलते हैं। बच्चे उनसे मिलकर काफी खुश होते हैं और उन्हें हग करते हैं। इसके बाद टाइगर ग्राउंड पर लेट जाते हैं और बच्चे उन्हें पीछे से हग कर लेते हैं। सभी उनके साथ फोटोज क्लिक करवाते हैं। इस वीडियो को शेयर कर टाइगर ने लिखा, एक बार फिर तैयार हो गया हूं कुछ स्पेशल बच्चों के लिए। हैप्पी रोज डे। दरअसल, नेशनल रोज कैंसर डे के मौके पर एक ऑर्गेनाइजेशन...