लोहरदगा, जनवरी 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के गुदरी बाजार धर्मशाला रोड निवासी 36 वर्षीय संतोष कुमार कैंसर से जूझ रहे हैं। एक निजी प्रतिष्ठान के कर्मी संतोष की परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण सरकारी तंत्र और संवेदनशील लोगों, सामाजिक व्यावसायिक संगठनों से मानवीय मदद की अपील की है। संतोष कैंसर के चौथे स्टेज में हैं। इन्होंने बैंक आफ़ बड़ौदा लोहरदगा ब्रांच के अपने अकाउंट नंबर 491810100015874 या फोन पे नंबर 6204947066 पर आर्थिक मदद देने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...