धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद जरूरतमंद छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देने वाली संस्था रीजेंट एकेडमिक की टीम ने रविवार को विद्यालय में बाल मेला लगाया। यह आयोजन कैंसर पीड़ित रमेश मल्हार के इलाज के लिए था। टीम रमेश के इलाज का संपूर्ण खर्च उठा कर रही है। बाल मेला में सीएमपीएफ के असिस्टेंट डायरेक्टर नफीस आलम, गोल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर संजय आनंद और अजय कुमार सिंह विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम को विद्यालय निदेशक डीके सिंह और प्राचार्य शिवस कुमार के सहयोग से सफल बनाया गया। मेला में खेल-कूद व खानपान के स्टॉल लगाए गए। करीब 100 लोगों की उपस्थिति में हुए इस आयोजन को सफल बनाने में मनोहर कुमार, अनिल हरि, मिंटू मंडल, वासुदेव, संध्या सिंह, अंजली गुप्ता, स्मिता सिंह, राजीव और जीव रंजन सिंह का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...