हजारीबाग, जुलाई 8 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के गड़लाही गांव निवासी कैंसर पीड़िता कलावती देवी को सरकार से मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना से मदद का आश्वासन मिला है। बरही के युवा समाजसेवी सिकंदर कुमार ने बताया कि कलावती देवी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। आर्थिक तंगी के कारण उनके पति इलाज के बीच उन्हें लेकर वापस घर आ गए हैं। सिकंदर कुमार ने बताया कि उन्होंने एक्स के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और डीसी से कलावती देवी को मदद करने की अपील की। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने डीसी को निर्देश दिया कि कलावती देवी का इलाज मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना से सुनिश्चित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...