हजारीबाग, जुलाई 15 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के शिवपुर गांव की रहने वाली कैंसर पीड़िता कलावती देवी का इलाज मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत अशरफी अस्पताल धनबाद में होगा। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के निर्देश पर पीड़िता को इलाज के लिए अशरफी अस्पताल धनबाद भेजा गया। कलावती देवी पिछले कुछ महीने से कैंसर से पीड़ित है। इलाज कराने के दौरान परिवार की सारी जमा पूंजी खत्म हो गई। आर्थिक तंगी के कारण थक हार कर पति बीमार पत्नी को लेकर वापस घर आ गए थे। बसरिया के समाजसेवी सिकंदर कुमार ने परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री और उपायुक्त को एक्स पर ट्वीट कर मामले से अवगत कराया और सहायता की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...