हापुड़, मई 30 -- तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके सेवन से मुंह समेत फेफड़े के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। यहां जिले के अस्पतालों की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को चिकित्सकों द्वारा तंबाकू छोड़ने की सलाह दी जाती है। आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है। जिसे जनपद के स्वस्थ्य विभाग द्वारा मनाया जायेगा। लोगों को तंबाकू के सेवन के नुकसान बताये जाएंगे। साथ ही तंबाकू छोड़ने की सलाह दी जायेगी। यहां जिले के अनेक लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। जिस कारण लोगों में विभिन्न बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू का सेवन से मुंह, फेफड़े, स्वरयंत्र, मूत्राशय, पेट, मलाशय, यकृत, गुर्दे के कैंसर होने की संभावना रहती है। यहां जिला अस्पताल की ओपीडी में आये दिन तंबाकू का सेवन करने वाले लोग पहुंचते हैं। जिन्हें चिकित्सक तंबाकू छोड़ने की सलाह देते हैं। मरीजों ...