रामगढ़, जुलाई 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच और चेतना शाखा, रामगढ़ कैंट की ओर से गुरुवार को मारवाड़ी धर्मशाला के परिसर में विशेष कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आमजन में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाना और समय पर पहचान व बचाव के प्रति सजग किया जाएगा। शिविर में झारखंड के प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश शर्मा (रांची) मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। वे कैंसर के कारण, प्रारंभिक लक्षण, रोकथाम व उपचार से संबंधित जानकारी साझा करेंगे। इसके अलावा विशेष रूप से, इस शिविर में मेडिका अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम भी भाग लेगी और चिकित्सा क्षेत्र में अपने अनुभव व सलाह के माध्यम से कार्यक्रम को और भी उपयोगी बनाएगी। यह जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...