उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नाव। सात नवंबर 2025 को राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस के मौके पर जिले की सभी चिकित्सा इकाइयों में जनजागरुकता कार्यक्रम व एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। सीएमओ कार्यालय की निगरानी में जिला अस्पताल में आयोजित कैंप के दौरान डॉ. अमित तिवारी लोगों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान, रोकथाम व स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरुक किया। उन्होंने बताया कि नियमित जांच व जागरूकता से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को प्रारंभिक अवस्था में पहचाना जा सकता है। जिससे इलाज की सफलता के अवसर बढ़ जाते हैं। इसदौरान चिकित्सक ने लोगों को तंबाकू सेवन से बचने, संतुलित आहार अपनाने व नियमित व्यायाम करने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...