सीतापुर, दिसम्बर 8 -- संदना, संवाददाता। शाश्वत सहभागी संस्थान के द्वारा सोमवार क्षेत्र के शंकरपुर में कैंसर जागरूकता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महिलाओं व किशोरियों ने भाग लिया। फैसिलिटेटर वैभव वैश्य और विजयलक्ष्मी ने महिलाओं को स्तन कैंसर, मुंह के कैंसर और गर्भाशय कैंसर जैसे रोगों के लक्षणों, कारणों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक के दौरान संतोषी नाम की महिला ने बताया कि उनकी भाभी को कैंसर था। जिसकी जानकारी परिवार को देर से मिली। समय पर इलाज न मिलने के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका। इस दौरान कई महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...