गिरडीह, जून 23 -- गिरिडीह। शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में रविवार को कैंसर जागरुकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें नर्सिंग होम की निदेशक स्वाति बगेड़िया ने कहा कि अब युवा कैंसर सर्जन डॉ. राहुल अपनी सेवा नर्सिंग होम में देंगे। ऐसे मरीजों को बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी। डॉ. राहुल ने कहा कि अब कैंसर का बेहतर इलाज भी उपलब्ध है। लोग बीमारी का नाम सुनकर ही हिम्मत तोड़ देते हैं। लेकिन इस गंभीर बीमारी का इलाज भी आसान हो चुका है। कार्यक्रम में उपनिदेशक निहारिका, डॉ. शीतल गौरीसरिया, तरणजीत सिंह सलूजा उर्फ बंटी, अभिषेक बगड़िया, उज्जवल सिद्धार्थ आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...