बदायूं, सितम्बर 23 -- वजीरगंज। कैंसर की बीमारी से ग्रसित 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला 11 महीने से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। नगर वजीरगंज के खिन्नी मोहल्ला निवासी मुन्ना लाल इंटर कालेज के अध्यक्ष बृजगोपाल की पत्नी आशा देवी की कैंसर की बीमारी के चलते सोमवार को मौत हो गई। बृजगोपाल वाष्णेय ने बताया कि उनकी पत्नी के लिवर में गांठ थी। लगभग 11 माह पहले दिल्ली के सफदर जंग अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों के द्वारा चेकअप कराए जाने पर कैंसर की बीमारी बताई गई। तभी से उनका दिल्ली से ही इलाज चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...