दुमका, जून 21 -- दुमका। करें योग रहें निरोग के मूल मंत्र से समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने व स्वस्थ समाज का निर्माण के जज्बे लिए पिछले 14 वर्षो से प्रतिदिन महिलाओं व बच्चियों को नि:शुल्क योगाभ्यास कराते आ रही हैं दुमका की सेवानिवृत शिक्षिका पूनम भगत। नित्य योगाभ्यास की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कैंसर जैसे गंभीर बिमारी भी योग शिक्षिका पूनम भगत को नहीं डिगा सकी। वर्ष 2014 में योग शिक्षिका पूनम भगत को पता चला कि वह ब्रेस्ट कैंसर जैसे गंभीर बिमारी के शिकार हो गए हैं। पहले तो घबराहट हुई, पर वर्षो से ही नित्य योगाभ्यास ने उन्हें मन से कभी टूटने नहीं दिया। रुटीन चेकअप के बाद इलाज शुरू कराया और जनवरी 2015 तक कैंसर को मात देकर पुन: समाज की महिलाओं को स्वस्थ्य करने के अभियान में जूट गईं। पिछले 10 सालों से लगातार दुमका में महिला...