हरिद्वार, मई 17 -- डीएम कर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि कई लोग कैंसर की अनदेखी करते हैं, जो कि खतरनाक है। कैंसर के प्रति जानकारी के अभाव में वह काफी देर से अस्पताल जाते हैं। अगर स्टेज वन में ही कैंसर का पता चल जाए तो इलाज आसानी से हो जाता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करें। डीएम शनिवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल देहरादून की ओर से श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में आयोजित कैंसर जागरूकता और निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने जनता से अपील की कि कैंसर से बचाव के लिए तंबाकू, शराब का सेवन न करें और वैक्सीन लगवाएं ताकि कैंसर से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...