चंदौली, सितम्बर 24 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खड़ेहरा स्थित अमर ज्योति संस्था ने ग्राम पंचायत फुल्ली गांव में बुधवार को स्वास्थ्य जागरूकता और चेकअप शिविर का आयोजन किया। शिविर में सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एलएमओ डॉ. दरखंशा खान और डेंटल एमओ डॉ. डीके सिंह मौजूद रहे। डॉ. दरखंशा खान ने ग्रामीणों को पोषण और एनीमिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने फाइलेरिया से बचाव और कैंसर की रोकथाम के उपाय बताए। शिविर में आए सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाएं दी गईं। इस शिविर से करीब 150 ग्रामीण लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के समापन पर कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार ने सभी का आभार जताया। इसमें निदेशक प्रेमचंद, एनम अनीषा, तारा, कामिनी, माया यादव, अनिता देवी, संभा, चिंतामड़ी, आकाश मौर्य आदि उपस्थित रहे।

हिंद...