हरिद्वार, नवम्बर 6 -- हरिद्वार। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर में कैंसर की पहचान एवं उपचार तकनीक विषय पर स्वास्थ्य चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. शाश्वत तिवारी सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, कैलाश ओमेगा कैंसर सेंटर, देहरादून ने कैंसर के प्रारंभिक लक्षण, समय पर जांच एवं चरणबद्ध उपचार की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। बताया कि यदि कैंसर का समय पर निदान और उपचार किया जाए, तो रोगी पूर्णत: स्वस्थ हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने कैंसर विषय पर विविध प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर डॉ. तिवारी ने सरल और वैज्ञानिक ढंग से दिया। इस अवसर पर कैलाश ओमेगा कैंसर सेंटर देहरादून की यूनिट हेड सरिता राय, विजेंद्र कंडारी, डॉ. गिर्राज प्रसाद गर्ग, परिसर निदेशक गुरुकुल परिसर, डॉ. मयंक भटकोटी, डॉ. पुनीता, डॉ. रे...