किशनगंज, फरवरी 2 -- कैंसर : 30 मरीजों की हुई स्क्रीनिंगकिशनगंज, एक प्रतिनिधि । दिघलबैंक प्रखंड के घनगरा में शुक्रवार को कैंसर स्क्रीनिंग सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 30 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया। जिसमे 4 पुरुषों एवं 26 महिला का स्क्रीनिंग किया गया। स्क्रीनिंग किए गए 30 लोगों में 2 लोग कैंसर सस्पेक्ट मरीज पाया गया है। स्क्रीनिंग सह जागरूकता कार्यक्रम में एनसीडीओ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उर्मिला कुमारी के निगरानी में एनसीडी क्लिनिक के चिकित्सक डॉ. विजयलक्ष्मी और डॉ. सद्दाम अंसारी आदि शामिल थे। सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने बताया कि शुरुआती लक्षणों को पहचान ने से ही कैंसर का इलाज संभव है। लक्षण नजर आते ही कैंसर की जांच करवाने से कई जिंदगी बचायी जा सकती है। कैंसर सामान्यत: खतरनाक माना जाता लेकिन ससमय लक्षणों की पहचान कर इससे मु...