बेगुसराय, सितम्बर 29 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी विद्युत प्रमंडल कार्यालय द्वारा 25 से 27 सितंबर तक यानी तीन दिवसीय शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान बिजली अधिकारियों व कर्मियों ने तेघड़ा, बरौनी, बछवाड़ा, वीरपुर व भगवानपुर प्रखंड के साथ ही बरौनी डिवीजन में लगे कैंप में उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना और उसका समाधान किया। विद्युत कार्यपालक अभियंता रंजन कुमार देव ने बताया कि कैंप में संबंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर किया गया। साथ ही, 125 यूनिट फ्री बिजली के बारे में भी उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बिजली संबधी शिकायतों को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9264456420 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर पीड़ित उपभोक्ता कॉल कर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। दुर्गापूजा में प...