रांची, जुलाई 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, कुटियातू मोड़ पथ( रिंग रोड कोचबोंग तक) के रैयतों के मुआवजा भुगतान के लिए जिला भू अर्जन कार्यालय कैंप का आयोजन कर रहा है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर कैंप लगाया जा रहा है। कैंप के लिए कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त कर्मी निर्धारित स्थल पर रैयतों को मुआवजा भुगतान के आवेदन देकर हेतु प्रभावित भूमि का प्रतिवेदन तैयार कर संबंधित कार्यालय में पेश करेंगे। यहां लगेंगे कैंप 28 जुलाई- हेथू सामुदायिक भवन, 12:30 से 4:30 बजे तक 29 जुलाई चंदाघासी पंचायत भवन 12:30 से 4:30 बजे तक 30 जुलाई -कोचबोंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 12:30 से 4:30 बजे तक 31 जुलाई-ईटे/मरियातू, आंगनबाड़ी केंद्र ईटे, 12:30 से 4:30 बजे तक

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...