गाजीपुर, नवम्बर 15 -- गाजीपुर। बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस के तहत बिजली विभाग ने बद्धुपुर के चककपिल गांव में बिजली जागरूकता कैंप लगाया। कैंप में विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षित विद्युत उपयोग, बिल जमा करने की प्रक्रिया, मीटर जांच, नए कनेक्शन और बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सरकार लगातार जनजातीय बहुल क्षेत्रों में बेहतर विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयासों को बढ़ा रही है। कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विद्युत सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे। विभाग कर्मियों ने घरों में सुरक्षित वायरिंग, ओवरलोडिंग से बचाव और समय-समय पर मीटर रीडिंग की आवश्यकता पर भी जोर दिया। साथ ही, उपभोक्ताओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सब्सिडी की जानकारी भी दी गई।

हिंदी हिन्दु...