बदायूं, फरवरी 20 -- ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजन पंजीकरण शिविर लगाया गया। जिसमें 73 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया। कैंप में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, ट्राई साइकिल तथा श्रवण यंत्र जैसे उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिव्यांग पंजीकरण कराया है। डॉ. अमृता सक्सेना ने बताया कि कैंप में चिन्हित दिव्यांगजनों को बाद में अलग से कैंप लगाकर सहायक उपकरण जैसे कैलीपर्स, ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड साइकिल, व्हीलचेयर, हेयर ऐड आदि वितरित किए जाएंगे। इस दौरान अखिलेश यादव प्रमोद कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...