मधेपुरा, दिसम्बर 14 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फार्मर रजिस्ट्री प्रशिक्षण में राजस्व एवं कृषि विभाग को आपसी तालमेल कर कैंप के माध्यम से ससमय फार्मर आईडी बनाने का निर्देश दिया। कला भवन में शनिवार को अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में उप निदेशक कृषि अभियंत्रण ई गौतम कुमार ने फार्मर रजिस्ट्री के बारे में पदाधिकारी और कर्मियों को विस्तारपूर्वक तकनीकी जानकारी दी। इस दौरान लॉग इन करना, केवाईसी, बकेट क्लेम और फार्मर आईडी बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि राजस्व और कृषि विभाग आपसी तालमेल कर कैंप के माध्यम से ससमय फार्मर आईडी बनवाना सुनिश्चित करें, जिससे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और कृषि विभाग की अन...