हल्द्वानी, अप्रैल 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। डीएम वंदना ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में केवल 9077 पंजीकरण हुए हैं, जो कि बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि इसे बढ़ाने के लिए 15 दिन का विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी आवेदन 7 दिन में निस्तारित हों और अच्छा काम करने वाले सब रजिस्टारों को सम्मानित किया जाए। गांवों में कैंप लगाकर लोगों को पंजीकरण की सुविधा दी जाए और विभागों में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों का पंजीकरण भी कराया जाए, जिनका विवाह 2010 के बाद हुआ है। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह खंड शिक्षा अधिकारी वह उपखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में रोस्टर तैयार करते हुए शिक्षकों और कार्मिकों का यूसीसी म...