बदायूं, अगस्त 26 -- मूसाझाग। ब्लाक जगत क्षेत्र में बुखार रफ्तार पकड़ चुका है। गांव-गांव और घर-घर संक्रामक रोग फैल गए हैं। स्वास्थ्य विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है और कैंप लगा रहा है। स्वाथ्य विभाग की टीमें लगातार बेला सहित गांव में कैंप कर रही हैं। बेला गांव में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है। नोडल अधिकारी डॉक्टर तहसीन अहमद टीम के साथ पहुंचे और कैंप लगाकर उपचार दिया गया है। ग्रामीणों को डॉक्टर तहसीन अहमद ने साफ-सफाई, बुखार आने पर जिला अस्पताल या सीएचसी पर जाकर उपचार कराने की सलाह दी है। इस मौक़े पर टीम में डॉ. कौशल गुप्ता, डॉ. कमर इक़बाल, लैब टैक्नीशियन सरनाम सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...