शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर। भावलखेड़ा ब्लॉक के जलालपुर गांव में चिकित्सा विभाग की एएनएम ने कैंप लगाकर गांव के सभी को फाइलेरिया की दवाई खिलाई गई। कैंप में छह से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की जिसमें दो महिलाओं को कमजोरी की समस्या थी, जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने गर्भवती महिलाओं से खानपान का विशेष ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने तथा कार्य के बाद पूरी नींद लेने की बात कही। बाद में सभी को जानकारी देते हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया। एएनएम नीतू ने कहा कि सभी लोग जिम्मेदार से बच्चों का समय पर टीकाकरण कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...