मऊ, नवम्बर 24 -- घोसी। तहसील अंतर्गत अमिला क्षेत्र के हेमई में रविवार को एसआईआर सर्वे का फार्म भरवाने व जमा करने के लिए बीएलओ द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के करीब 150 लोगों ने एसआईआर फार्म भरकर जमा किया। बूथ लेवल अधिकारी अरशद निजामी ने बताया कि लोगों की मांग के अनुसार रविवार को उक्त कैंप गांव में लगाया गया था। रविवार की छुट्टी होने के कारण लोगों की मांग थी कि गांव में कैंप लगाकर फार्म भरवाया जाय और निर्वाचन संबंधी अन्य कार्य किया जाय। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी अरशद निजामी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता पांडेय सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...