पीलीभीत, नवम्बर 15 -- रामस्वरूप रामदुलारी सरस्वती विद्या मंदिर में बाल दिवस पर नारी शक्ति क्लब बढ़ते कदम द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर और रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक केशव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनुराग गुप्ता, प्रधानाचार्य अजय गौड़ और क्लब की प्रेसिडेंट अंजली गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अजय शुक्ला, डा. अंकित कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार, आरिफ अली ने छात्रों का रक्त परीक्षण किया। नेत्र प्रशिक्षण डॉ रोहित गुप्ता ने किया। शिविर में 576 छात्रों का परीक्षण किया गया। आज कक्षा 6 से 12 तक के छात्राओं का नेत्र एवं रक्त परीक्षण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...