सीवान, मई 27 -- सिसवन। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस कैंप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को हर साल 5 लाख रुपये तक के कैशलेस मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। सिसवन प्रखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने का यह अभियान जारी है। प्रखंड स्तर के अधिकारियों ने कैंप का निरीक्षण किया और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...