अंबेडकर नगर, अप्रैल 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की राज्य स्तरीय एजेन्सी ने कर्मचारियों के हित में अच्छा कदम उठाया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना को असली जामा पहनाने के लिए विशेष कार्ड बनाने का अभियान शुरू किया है। सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों और उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सा के लिए कार्ड बनाने के लिए विकास भवन कैंप आयोजित हो रहा है। तीन दिवसीय कैंप में दूसरे दिन 84 का कार्ड बनाया गया। कैंप का गुरुवार को अंतिम दिन है। कैशलेश चिकित्सा कार्ड धारक उन सभी निजी चिकित्सालय में बिना नगद भुगतान के हर साल पांच लाख रुपए का इलाज करा सकेंगे जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंध हैं। कैंप में आयुष्मान योजना के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल त्रिपाठी...