भदोही, दिसम्बर 25 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। बस स्टैंड परिसर औराई में बुधवार को एचआईवी जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें बस चालक, परिचालक, यात्री समेत कुल 66 लोगों की जांच की गई। लेकिन कोई केस एचआईवी पॉजिटिव नहीं आया। वहीं, एड्स बीमारी के लक्षण एवं बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ. फुजैल अशरफ द्वारा बीमारी से बचाव एवं लक्षण की जानकारी दी गई। इस दौरान डॉ. फुजैल ने बताया कि कैंप में कुल 66 लोगों की जांच की गई लेकिन कोई केस पॉजिटिव नहीं आया। बीमारी की चपेट में आए लोग समय बीतने के साथ ही तेजी से ग्रसित होने लगते हैं। प्रतिरक्षा कोशिकाओं को नष्ट करता है। जिससे शरीर कई बीमारियों की चपेट में आने लगता है। बीमारी से घबराने के बजाए मरीजों को उचित इलाज कराना चाहिए। यदि किसी पीड़ित व्यक्ति का रक्त नार्मल व्यक्ति को डोनेट किया जाता है तो सही व्यक्ति भी ...