हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- हल्द्वानी। डाक विभाग की ओर से सोमवार को कमलुवागांजा के एसेंट स्कूल में आधार अपडेट कैंप लगाया गया। कैंप में 34 बच्चों के आधार अपडेट किए गए। सहायक प्रवर डाक अधीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे ने कहा कि विभाग की ओर से जिलेभर के स्कूलों में कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान डाकघर की ओर से लगाये गए कैंप में अब तक विभिन्न स्कूलों के 165 बच्चों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। कहा कि परीक्षाओं के कारण कैंप शेड्यूल नहीं हो पाया है। आने वाले दिनों में फिर से कैंप लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...