सोनभद्र, दिसम्बर 12 -- कोन। स्थानीय ब्लाक के नैकाहा तथा नकतवार में गुरुवार को बिजली राहत योजना-2025 के तहत उपखंड अधिकारी धीरेंद्र प्रताप के निर्देशन में मेगा कैंप आयोजित किया गया। कैंप का उद्देश्य उपभोक्ताओं की बिजली बिल संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण तथा बकाया राशि के निपटान को बढ़ावा देना था। इस दौरान कुल 24 उपभोक्ताओं का वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) पंजीकरण किया गया, जिससे उन्हें बकाया बिल चुकाने में महत्वपूर्ण राहत मिली। कैंप में कुल 93,589 रुपये की बिजली बिल वसूली की गई। वहीं 52 बडे़ बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया गया। इस मौके पर अवर अभियंता राम नारायण यादव, गौतम यादव, लाइनमैन नारद जायसवाल, वीरेंद्र, जयशंकर, कृपाशंकर, सूरज, अरविंद, अवधेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...