भदोही, नवम्बर 18 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मंगलवार को लायंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान को कुल 25 लोगों का पंजीयन हुआ था जिसमें 19 यूनिट रक्तदान हुआ। कैंप का उद्घाटन सीएमएस डॉ. अजय कुमार तिवारी ने किया। इस दौरान अभय श्रीवासतव, प्रमुख उद्योगपति ब्रजेश गुप्ता, कमल कुमार एवं अवधेश समेत अन्य लोगों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता को सदैव गंभीर रहने का शपथ ग्रहण की। इस मौके पर सीए आरसी त्रिपाठी, हरेंद्र प्रताप सिंह, संजय तिवारी, अरविंद भट्टाचार्य, अनिल कुमार, अब्दुल वाहिद अंसारी, डॉ. भारतेंदु द्विवेदी, इरशाद खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...