गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- दिलदारनगर। सरचार्ज माफी समाधान योजना के तहत मंगलवार को फुल्ली चट्टी पर बिजली विभाग की ओर से विशेष कैंप का आयोजन किया गया। विभागीय टीम ने मौके पर ही बकाया बिलों का निस्तारण करते हुए उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मुहैया कराया। दिलदारनगर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि कैंप के दौरान 19 उपभोक्ताओं को ओटीएस का लाभ दिया गया, जबकि 20 उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान कुल एक लाख 30 हजार रुपये जमा कराए गए। अवर अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय रहते सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया निस्तारित कर लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मौके पर उपखंड अधिकारी अमित सिंह, नोडल संदीप मौर्या सहित संदीप शर्मा, चंदशेखर, रामनरायण, राजेश, राजेंद्र, मोनू और...