साहिबगंज, सितम्बर 9 -- बरहेट । सीएचसी परिसर में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। डॉक्टर इफत अली ,डॉक्टर चिनोपा ,एएनएम पुल्लोना के सहयोग से महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एचआइवी, शुगर, एलबोमिना आदि की जांच की गई। मौके पर संबंधित मरीजों की दवाइयां दी गई । कैंप में 155 महिलाओं की स्वास्थ जांच की गई। मौके पर बीटीटी पूनम, देव के अलावा अन्य मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...