पीलीभीत, अगस्त 18 -- पीलीभीत। समग्र शिक्षा के अंतर्गत म़रौरी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मरौरी ब्लॉक के चिन्हित बच्चों को बुलाया गया। कैंप में 47 बच्चों का पंजीकरण किया गया, जिसके सापेक्ष 11 बच्चों का प्रमाण पत्र बनाये गए तथा अस्थि दिव्यांग बच्चों एक्सरे के लिए रेफर किया गया। अस्थि दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनने में बहुत ही समस्याएं आती हैं या बनाया नहीं जाता है। कैंप में जिला चिकित्सालय से आई टीम में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजीव सक्सेना, नेत्र सर्जन डॉ. सुरभि सिंह, साइकोलॉजिस्ट डॉ. सचिन कुमार प्रजापति, सर्जन डॉ. जुनैद , तनिष्क कुमार, राजेंद्र कुमार स्पेशल एजुकेटर संजीव कुमार मिश्रा, रामदास , अनिल कुमार सोनकर, मनीष श्रीवास्तव, मीना गंगवार, अनुराधा अ...