मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- ग्राम राजूपुर कला पानूवाला में नसीम अहमद एडवोकेट पूर्व ग्राम प्रधान के आवास पर बुधवार को संजीवनी हॉस्पिटल के द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। जिसमें तमाम ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और तीन दिन की निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया, जिसमें करीब 100 से अधिक महिला पुरुष और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निशुल्क दवाई दी गई। ब्लड और शुगर की जांच फ्री की गई । कैंप का आयोजन संजीवनी हॉस्पिटल के एमडी के पुत्र यश गुंबर,मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद रिजवान, डॉक्टर अतीक अहमद, डॉक्टर शिवानी शर्मा ,डॉ मोहम्मद तालिब और कैंप के संयोजक डॉ मोहम्मद जावेद अंसारी और कैंप में उपस्थित रफी सलमानी, शहाबुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी एडवोकेट, राजू सिंह , शमसेर डीलर चौहान, सुभाष सिंह चौहान , इंतजार हुसैन डीलर, विमल कुमार अली ...